32.1 C
Delhi
Friday, June 20, 2025

भगवान बुद्ध के पंचशील मार्ग पर चलने की जरूरत : राकेश मौर्य

भगवान बुद्ध के पंचशील मार्ग पर चलने की जरूरत : राकेश मौर्य

जौनपुर। 
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
                समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध की जयंती समारोह जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य के अध्यक्षता में मनाई गई।
इस अवसर पर उपस्थित पार्टी जनों ने भगवान बुद्ध के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। तत्पश्चात गोष्ठी कर उनके आदर्श एवं विचारों को याद किया।गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि आज भी भगवान गौतम बुद्ध की शिक्षाएं प्रासंगिक हैं।
उनके विचारों पर चलकर जहां दुनिया के कई देश विकसित हो गए, वहीं हमारे देश ने उनके विचारों को पूर्णता आत्मसात नहीं किया। उन्होंने कहा कि आज देश उनके त्रिकाल और पंचशील विचार मुख्यतः जीवों की हत्या से दूर रहना, चोरी से दूर रहना, यौन दुराचार से दूर रहना, मिथ्या भाषण से दूर रहना और मन को अशांत करने वाले नशीले पदार्थों से दूर रहना अपने जीवन में उतार लें तो सफल व्यक्ति, सफल समाज और सफल देश का निर्माण कर सकता है। हमें भगवान बुद्ध की जयंती पर यही संकल्प लेना चाहिए।
कहा सपा मुखिया अखिलेश यादव को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने महापुरुषों की जन्म तिथि एवं पुण्य तिथि मनाने का निर्देश दिया, जिससे हमें अपने महापुरुषों एवं आराध्य, भगवानों के विषय में पढ़ने एवं जानने का अवसर मिला। गोष्ठी को पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, पूर्व विधायक राजनरायन बिंद, श्याम बहादुर पाल, हीरालाल विश्वकर्मा, महेंद्र यादव, नैपाल यादव, राहुल यादव, दीपक विश्वकर्मा, डॉ. जंग बहादुर यादव, रजनीश मिश्रा, विवेक यादव ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, रामू मौर्य, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्याम नारायण बिंद, गुलाब यादव, ऋषि यादव एडवोकेट, डॉ. चंद्रशेखर यादव, भानु प्रताप मौर्य, प्रदीप पाल, वीरेंद्र यादव, रवि मौर्य, आजाद यादव, आकाश यादव, प्रदीप कुमार शर्मा, संदीप यदुवंशी, अरविंद यादव, ताज मोहम्मद उपस्थित रहे। संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

शिकायत करने पहुंचे  युवक को बदमाशों ने थाने के सामने गोलियों से भूना, मौत

शिकायत करने पहुंचे  युवक को बदमाशों ने थाने के सामने गोलियों से भूना, मौत गाजियाबाद। तहलका 24x7          ...

More Articles Like This