रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा, धर्म प्रेमियों का उमड़ा जन सैलाब
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
रामनवमी पर हिन्दू युवा वाहिनी की ओर से नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी।जिसमें धर्म प्रेमियों का जनसमूह उमड़ पड़ा। शोभायात्रा की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही।
व्यवस्थापक मनीष कुमार गुप्ता की देखरेख में शोभायात्रा गोलाबाजार से दोपहर बाद निकाली गई।

मेनरोड, चौराहा, पंजाब नेशनल बैंक, दुर्गा मंदिर, पुरानी बाजार, संकटमोचन मंदिर, काली मंदिर होते हुए पुनः गोलाबाजार पहुंच कर संपन्न हुई। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम के भव्य रथ के साथ शिव जी, हनुमान जी, मां दुर्गा, रानी लक्ष्मीबाई, वीर शिवाजी, महाराणा प्रताप की अद्भुत झांकियां शामिल रहीं। शोभायात्रा में शामिल घोड़े और भक्ति भरा संगीत वातावरण को भक्तिमय बनाते रहे।

मुख्य अतिथि डॉ.अवनीश सिंह गुरु जी ने मंत्रोचारण के बाद आरती उतार कर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया। सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी शाहगंज जितेंद्र सिंह चौहान सर्किल के थानों की भारी फोर्स के साथ उपस्थित रहे। प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह मय फोर्स चक्रमण करते रहे।

कार्यक्रम में राहुल बरनवाल, अनिल प्रजापति, राविंस गुप्ता, जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, धर्मेंद्र मिश्रा, संजय विश्वकर्मा, शांतिभूषण मिश्र, अमलेंद्र गुप्ता, धर्मचंद गुप्ता, डॉ. गजेंद्र पाण्डेय, दिलीप कुमार मौर्य, सिंटू मिश्रा, प्रदुम्न तिवारी, मिंटू, विशाल यादव, मुकेश प्रजापतिशामिल रहे।