लोडर वाहन पेड़ से टकराकर पलटा, ड्राइवर घायल
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी स्तिथ ईदगाह के समीप रविवार की शाम बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दूध के लेकर जा रही ऑटो लोडर वाहन पेड़ से टकराकर पलट गई। इस घटना में ड्राइवर मामूली रूप से घायल हो गया, जिसे निजी चिकित्सालय लाकर उपचार कराया गया।

खेतासराय क़स्बे का एक डेयरी लोडर वाहन नीरज यादव चला रहा था।कुहिया से दूध लेकर क़स्बे के लिए लौट रहा था कि सरायख्वाजा थाना के लपरी बाजार के पास मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गया। वाहन पर लदा करीब दो कुन्तल दूध ज़मीन पर बिखर गया स्थानीय लोगों ने घायल चालक का उपचार कराया।