32.1 C
Delhi
Tuesday, May 7, 2024

अंतर्राष्ट्रीय कुद्स दिवस पर बैतूल मुकद्दस को आज़ाद कराने की उठी मांग

अंतर्राष्ट्रीय कुद्स दिवस पर बैतूल मुकद्दस को आज़ाद कराने की उठी मांग

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7
            अंतर्राष्ट्रीय कुद्स दिवस के मौके पर कोरापट्टी मोहल्ले में आतंकवाद विरोधी नारे लगाए गए। इजरायल द्वारा फिलिस्तीन में मासूम बच्चों के कत्लेआम पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए ज़ुल्मो सितम को बंद करने की मांग की।धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन ज़ैदी ने दहशतगर्दी की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि पवित्र धार्मिक स्थल बैतुल मुकद्दस को आजाद कराने में भारत सरकार ठोस कदम उठाए।
मौलाना ने कहा कि यौमे कुद्स के दिन सभी लोगों को दुनिया में इंसानियत पर हो रहे ज़ुल्म, बर्बरियत के खिलाफ आवाज़ उठाना चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। कहा आतंकवादियों का कोई मजहब नहीं होता।  फिलिस्तीन, सीरिया, ईराक में जिस तरह से बेगुनाहों और मासूम बच्चों का कत्लेआम हो रहा है, वह निंदनीय है। संयुक्त राष्ट्र को इस मामले में हस्तक्षेप कर ऐसे लोगो पर पाबंदी लगानी चाहिए।
इस मौके पर मौलाना जफर हसन खान, मौलाना मो. मोहसिन, मौ. सै. सैफ आबदी, मौ. सैयद यासिर, अकबर हुसैन जैदी, हाजी गुलाम सकलेन करबलाई, दिलशाद अली, एहतेशाम अब्बास, हुज्जत रजा, मो. जमाल, सैयद मोहम्मद इसरार, अली रजा, मिर्जा हुमायूं,  काजी अहमद अब्बास, डॉ. खान आजमी, नजमी, खुमैनी आफाकी आदि मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37281006
Total Visitors
959
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

गर्मी को देखते हुए भीड़ वाली जगह पर प्याऊ की व्यवस्था करे नगर पालिका : डीएम 

गर्मी को देखते हुए भीड़ वाली जगह पर प्याऊ की व्यवस्था करे नगर पालिका : डीएम  जौनपुर।  विश्व प्रकाश श्रीवास्तव  तहलका 24x7  ...

More Articles Like This