32.8 C
Delhi
Thursday, April 25, 2024

आजमगढ़ : निजामाबाद की ब्लैक पाटरी ने जर्मनी में छटा बिखेरी

आजमगढ़ : निजामाबाद की ब्लैक पाटरी ने जर्मनी में छटा बिखेरी

# निजामाबाद की ब्लैक पाटरी को पीएम मोदी ने जापान के पीएम को किया भेंट

निजामाबाद।
फैज़ान अहमद
तहलका 24×7
               ओडीओपी योजना के तहत चयनित निजामाबाद की ब्लैक पाटरी ने अब जर्मनी में अपनी चमक को बिखेरा है। जी-7 की बैठक में शामिल होने गए प्रधानमंत्री अपने सहयोगी देशों के प्रधानमंत्री के लिए कुछ न कुछ तोहफा लेकर गए थ। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से तैयार कराई गई निजामाबाद की ब्लैक पाटरी को जापान के प्रधानमंत्री को भेंट किया।निजामाबाद कस्बे में हुसैनाबाद मोहल्ले के निवासी हस्तशिल्प कलाकार मिट्टी को अपने हाथों से कला के रूप में प्रदर्शित कर नई-नई कलाकृति बनाकर ब्लैक पॉटरी की कलाकृति के लिए पूरे विश्व में जाने और पहचाने जाते हैं।

ब्लैक पॉटरी कलाकृति के लिए निजामाबाद के हस्तशिल्प कलाकार राष्ट्रपति पुरस्कार से भी नवाजे जा चुके   हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक जिला एक उत्पाद के तहत निजामाबाद की ब्लैक पॉटरी को चयनित किया गया है। जिसमें ओडीओपी में निजामाबाद के ब्लैक पॉटरी का अहम स्थान है। जी-7 समिति की बैठक में शामिल होने गए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने साथ निजामाबाद की ब्लैक पाटरी भी ले गए। जिसे उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री को भेंट गया। 100 ग्राम चांदी से नक्काशी द्वारा बनाई गई निजामाबाद की ब्लैक पॉटरी पोर्ट को बनाया गया था। इसकी जानकारी निजामाबाद के हस्तशिल्प कलाकार राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सोहित कुमार प्रजापति को जब हुई तो वह खुशी का इजहार किए। उन्होंने तहलका 24×7 को बताया कि बड़ी मशक्कत और मेहनत करके उन्होंने ब्लैक पॉटरी पार्ट डिजाइन कर बनाकर लगभग 100 ग्राम चांदी का वर्क से नक्काशी कर उसे प्रधानमंत्री को बतौर गिफ्ट के रूप में दिया। आज जापानी प्रधानमंत्री के हाथों में उसे देखकर बहुत खुशी हुई।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37091981
Total Visitors
561
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या 

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या  # कहा क्षेत्र का विकास ही पहली प्राथमिकता, अग्नि पीड़ितों से...

More Articles Like This