27.8 C
Delhi
Friday, April 19, 2024

जौनपुर : कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान पर नहीं आने दूंगा आंच- प्रिंशु

जौनपुर : कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान पर नहीं आने दूंगा आंच- प्रिंशु

खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
                 विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंशु ने कहा कि भाजपा ने एमएलसी चुनाव में उम्मीदवार बनाकर मुझे सदन में भेजने की जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा से निभाऊंगा। पार्टी कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान में कभी आंच नहीं आने दूंगा और पार्टी हित के लिए संघर्ष करता रहूंगा। उन्होंने यह बातें शनिवार को यशोदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहापुर में आयोजित अभिनंदन समारोह में कही।

उन्होंने भाजपा के केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताई। कहा कि बीजेपी सरकार में देश और प्रदेश का जितना विकास हुआ उतना कभी नहीं हुआ। जिसका परिणाम रहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व दूसरी बार लगातार सरकार बनी। इस मौके पर विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम को उन्होंने सराहना की।
कहा कि बच्चों की प्रतिभा देखने से लगता है कि इस विद्यालय का प्रबंध तंत्र और स्कूल परिवार कड़ी मेहनत करता है। उन्होंने विद्यालय का हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया। प्रबंधक डॉ गजेंद्र पाण्डेय ने विधान परिषद सदस्य को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। प्रधानाचार्य रंजना पाण्डेय ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर अजय सिंह, धर्मेंद्र मिश्र, डॉ कुंवर यशवंत सिंह, डॉ रामसूरत बिंद, मनीष गुप्ता, धर्मचंद्र गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, उपेंद्र मिश्रा, शुभम जयसवाल आदि मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37035012
Total Visitors
345
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

कूटरचित दस्तावेज से लोन लेने का आरोपी गिरफ्तार

कूटरचित दस्तावेज से लोन लेने का आरोपी गिरफ्तार पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7               फाइनेन्स कम्पनी में...

More Articles Like This