29.1 C
Delhi
Thursday, April 18, 2024

जौनपुर : सच्चे युवा समाजसेवी राजेश ने अर्ध विक्षिप्त महिला को बचाया

जौनपुर : सच्चे युवा समाजसेवी राजेश ने अर्ध विक्षिप्त महिला को बचाया

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                  जनपद में लगातार समाजसेवा के कार्यो में लगे रहने वाले राजेश कुमार ने रविवार को पुनः एक अर्द्धविक्षिप्त महिला को पुलिस के सहयोग से वन स्टॉप सेंटर पर भेजवाया। राजेश समाजसेवी ने बताया कि रविवार की रात्रि करीब 11:30 बजे जनपद के वरिष्ठ पत्रकार दीपक श्रीवास्तव ने फोन करके बताया कि एक अर्ध विक्षिप्त महिला पॉलिटेक्निक चौराहे के पास सड़क पर इधर उधर टहल रही है और वह अपना नाम पता सही तरीके से नहीं बता पा रही है। जैसे ही मुझको पता लगा उस महिला की मदद के लिए निकल पड़ा।
वहां पहुंच करके उन्होंने देखा कि वह महिला सड़क पर इधर-उधर भाग रही है। राजेश ने उस महिला से बातचीत करना चाहा लेकिन वह महिला अपने बारे में सही सही बताने में अक्षम थी और उसके बाएं पैर में घाव भी लगा हुआ था और हाथों और पैरों में सूजन थी समाजसेवी अपनी गाड़ी पर बैठा कर के उसको कोतवाली ले जाना चाह रहे थे लेकिन अर्ध विक्षिप्त होने के नाते वह गाड़ी पर बैठने के लिए तैयार नहीं थी और वह नंगे पांव थी ठीक से चल नहीं पा रही थी। तब भी वह डर के कारण इधर-उधर इसी तरह से भागदौड़ सड़क पर कर रही थी समाजसेवी ने देखा कि उसके पैरों में चप्पल नहीं है तो समाजसेवी ने अपना चप्पल निकाल कर के उस महिला को दे दिया और जब समाज सेवी को लगा कि उसको अकेले कोतवाली ले जाना संभव नहीं है तब उन्होंने महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर फोन किया तो कुछ देर बाद पुलिस वाले आए लेकिन सभी पुलिस वाले पुरुष वर्ग के थे इसलिए उस महिला को गाड़ी में बैठाना पुरुष वर्ग के लिए संभव नहीं था और हम सब उसको एक सुरक्षित जगह बैठाना चाहते थे जिससे वहां से उसको हम वन स्टॉप सेंटर भेज सकें लेकिन महिला अर्ध विक्षिप्त होने के नाते बीच सड़क पर और इधर उधर गाड़ियों के सामने भाग रही थी।
महिला कॉन्स्टेबल के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद उसको गाड़ी में बैठाया गया वह गाड़ी में बैठने के लिए तैयार नहीं हो रही थी और बहुत तेजी तेजी चिल्ला रही थी फिर महिला पुलिस की गाड़ी से उसको कोतवाली थाने लाया गया और वहां से विधिक लिखा पढ़ी के साथ करंजकला ब्लॉक ई स्थित वन स्टॉप सेंटर में रखा गया। इस पूरे विशेष अभियान में नितेश पांडेय व सागर सहित स्थानीय लोगों का सहयोग रहा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37021593
Total Visitors
381
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बीएसए के अनुमोदन पर प्रधानाध्यापक का निलंबन तय 

बीएसए के अनुमोदन पर प्रधानाध्यापक का निलंबन तय  सुइथाकला, जौनपुर।  तहलका 24x7               शिक्षा के क्षेत्र में...

More Articles Like This