26.1 C
Delhi
Friday, April 26, 2024

जौनपुर : समृद्ध समाज के निर्माण में योगदान देकर कीजिए देश की सेवा- डॉ नूर तलअत

जौनपुर : समृद्ध समाज के निर्माण में योगदान देकर कीजिए देश की सेवा- डॉ नूर तलअत

शाहगंज।
राजकुमार अश्क
तहलका 24×7
                   स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पंचम दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना, लक्ष्य गीत एवं संकल्प के साथ हुआ जिसकी प्रस्तुति उजाला यादव, बंदना यादव, प्रीति गुप्ता, नेहा यादव आदि स्वयं सेविकाओं ने किया।
पंचम दिवस के प्रथम सत्र में स्वयं सेविकाओं ने कोरवलिया भादी ग्राम में घर-घर जाकर लोगों को पोस्टर तथा स्लोगन के माध्यम से स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग एवं जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। गंदगी एवं प्रदूषण से होने वाली घातक बीमारियों एवं उनसे स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में लोगों को जानकारी प्रदान की। जिसमें श्रद्धा, रंजना, अंशिका, जागृति, रागिनी आदि स्वयं सेविकाओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इसी क्रम में टोली नंबर 1 एवं 2 की स्वयं सेविकाओं ने गांव में जाकर साफ सफाई किया। जिसमें बंदना, प्रीति, नीलम, जया यादव, नेहा आदि की सहभागिता प्रशंसनीय रही।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र बौद्धिक सत्र में उपस्थित प्राचार्या नूर तलअत ने अपने उद्बोधन में एनएसएस की उपयोगिता एवं वर्तमान समय में उसके योगदान पर विस्तृत जानकारी दी। प्राचार्या ने कहा कि समूह या भीड़ से अलग रहकर भी आप स्वयं स्वतंत्र रूप से भी राष्ट्र की सेवा कर सकते हैं।वर्तमान समय में राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स रेंजर्स जैसे कार्यक्रमों से स्वस्थ तथा खुली विचारधारा के कारण ही आज अस्पृश्यता तथा ऊंच-नीच जैसी कुप्रथा एवं सामाजिक बुराइयों से काफी हद तक मुक्ति मिली है। व्यक्ति अपने आचरण से भी सामाजिक बुराईयों को दूर करने में समर्थ हो सकता है।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी रमेश चंद्र ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। अंत में स्वाति, ज्योति, कुसुमलता, सुष्मिता चौहान, प्रतिभा चौहान, उजाला यादव, जया, श्रद्धा आदि ने भाषण, नृत्य एवं गायन की सुंदर प्रस्तुति की।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37106184
Total Visitors
532
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

चेतावनी के साथ बंद कराया अमान्य विद्यालय 

चेतावनी के साथ बंद कराया अमान्य विद्यालय  शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान  तहलका 24x7             सोंधी ब्लॉक अंतर्गत बड़ागांव न्यायपंचायत...

More Articles Like This