29.1 C
Delhi
Sunday, May 5, 2024

मुख्तार की मौत पर विपक्ष ने सरकार को घेरा 

मुख्तार की मौत पर विपक्ष ने सरकार को घेरा 

लखनऊ। 
विशेष संवाददाता
तहलका 24×7 
                बांदा जेल में बंद रहे माफिया और राजनेता मुख्तार अंसारी की हत्या को लेकर विपक्ष की तरफ से तमाम सवालात खड़े किए जा रहे हैं। विपक्ष का सीधा निशाना यूपी की योगी सरकार पर है। वहीं, पूर्व विधायक कृष्णानंद राय के परिवार ने खुशी जाहिर की है।
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने एक्स पर जारी बयान में कहा कि परिवार द्वारा लगातार जाहिर की जा रही। आशंकाओं व गंभीर आरोपों की उच्च-स्तरीय जांच जरूरी है। ताकि मुख्तार अंसारी की मौत के सही तथ्य सामने आ सकें।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि जेल में बंद कैदी के जीवन की रक्षा करना सरकार का पहला दायित्व है। अगर सरकार हिफाजत नहीं कर सकती तो उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। योगी सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि हर हाल में और हर स्थान पर किसी के जीवन की रक्षा करना सरकार का सबसे पहला दायित्व और कर्तव्य होता है। ऐसी घटनाएं न्यायिक प्रक्रिया से लोगों का भरोसा खत्म कर देंगी। ऐसी घटनाओं की सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जांच होनी चाहिए।
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्तार की मृत्यु पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि मुख्तार ने प्रशासन पर जहर देने के गंभीर आरोप लगाए थे। लेकिन, सरकार ने इलाज पर कोई तवज्जो नहीं दी, जोकि निंदनीय है।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्तार की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि जेल में जहर देने की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया। वहीं, कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने भी मुख्तार अंसारी की मौत पर सवाल खड़े किए और उसे हत्या करार दिया।
आजाद अधिकार सेना के मुखिया पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने मुख्तार अंसारी को धीमा जहर दिए जाने समेत अन्य आरोपों की हाईकोर्ट के सीटिंग जज से न्यायिक जांच की मांग की।
उधर, कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि मुख्तार अंसारी की जेल में मौत योगी सरकार पर गंभीर प्रश्न खड़े करती है। उन्होंने हाई कोर्ट के जज की निगरानी में उच्च स्तरीय जांच की मांग की।वहीं, मुख्तार की मौत के बाद पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय और बेटे पीयूष राय ने काशी विश्वनाथ के दर्शन किए।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे लिए खास दिन है। बाबा विश्वनाथ की कृपा से न्याय मिला है। वह तो सीबीआई कोर्ट से भी हार गई थीं लेकिन भगवान पर पूरा भरोसा था जो सही साबित हुआ। उन्होंने कहा कि मुख्तार की वजह से जितने परिवार अनाथ हुए उनके लिए खुशी की बात है कि एक अपराधी का अंत हुआ है। उन्होंने योगी व मोदी को भी धन्यवाद दिया। साथ ही मुख्तार की मौत को लेकर प्रदेश सरकार पर लग रहे आरोप को गलत बताया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37232580
Total Visitors
1021
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सिर कूंचकर अपराधी की हत्या से सनसनी, कुएं में मिला शव

सिर कूंचकर अपराधी की हत्या से सनसनी, कुएं में मिला शव गाजीपुर। तहलका 24x7                 भुड़कुड़ा...

More Articles Like This