36.7 C
Delhi
Friday, April 19, 2024

वाराणसी के नाम बड़ी उपलब्धि, यात्री सुविधाओं में बाबतपुर एयरपोर्ट पूरे देश में नंबर वन

वाराणसी के नाम बड़ी उपलब्धि, यात्री सुविधाओं में बाबतपुर एयरपोर्ट पूरे देश में नंबर वन

वाराणसी।
मनीष वर्मा
तहलका 24×7
                      बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने इस बार यात्री सुविधाओं के मामले में पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है। इस खबर से बाबतपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी में खुशी का माहौल है। पूर्व में भी वाराणसी को बेहतर रैंकिंग मिलती रही है। लेकिन, लंबे समय के बाद यह मौका वाराणसी को मिला है कि उसने पहला स्थान हासिल किया है।
इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ एयरपोर्ट सर्वे रिपोर्ट में अप्रैल से जून माह में देश के प्रमुख 13 हवाई अड्डों में बाबतपुर एयरपोर्ट को 4.96 रेटिंग के साथ पहला स्थान मिला है। वहीं रायपुर एयरपोर्ट 4.93 रेटिंग के साथ दूसरा और गोवा एयरपोर्ट 4.93 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर रहा। वहीं पिछले क्वार्टर सर्वे रिपोर्ट की बात की जाए तो एक जनवरी से मार्च में कराए गये सर्वे में वाराणसी एयरपोर्ट को तीसरा स्थान मिला था। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ एयरपोर्ट के द्वारा कराए गए क्वार्टरली सर्वे में वाराणसी एयरपोर्ट को देश में पहला स्थान मिलना हमारे लिए गर्व की बात है। मैं यही उम्मीद करूंगी की यह भविष्य में भी आगे बरकरार रहे।
एयरपोर्ट पर मिलने वाले सुविधाओं पर यात्रियों से 35 सवालों पर फीडबैक सर्वे किया गया। इसी सर्वे से देश में एयरपोर्ट की रैकिंग का निर्धारण होता है। इस पूरे सर्वे रिपोर्ट में वाराणसी एयरपोर्ट के साथ अमृतसर, गोवा, भुवनेश्वर, रायपुर, कोलकता, चेन्नई आदि एयरपोर्ट शामिल हैं। एयरपोर्ट पर सर्वे के दौरान यात्रियों को मिलने वाले सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया गया। इसमें सुरक्षाकर्मियों के द्वारा मिलने वाले व्यवहार और सुरक्षा जांच में लगने वाले समय, टर्मिनल भवन में चलने की दूरी, विमान से सम्बंधित सूचना, खाने-पीने की सुविधाएं, एयरपोर्ट पर वाहन, पार्किंग, शुल्क चेकिंग, एयरपोर्ट पर जैसे बैंक एटीएम, शॉपिंग, इंटरनेट वाई-फाई, शौचालय टर्मिनल की स्वच्छता वातावरण, डिलीवरी सिस्टम शामिल है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37042012
Total Visitors
526
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

आगलगी गेहूं की फसल जलकर खाक

आगलगी गेहूं की फसल जलकर खाक सुईथाकलां, जौनपुर।  उपेन्द्र सिंह  तहलका 24x7             क्षेत्र के बासूपुर गांव के पास...

More Articles Like This