30.1 C
Delhi
Wednesday, May 8, 2024

गाजीपुर : जिले की सीनियर बॉक्सिंग टीम का हुआ चयन

गाजीपुर : जिले की सीनियर बॉक्सिंग टीम का हुआ चयन

# राज्य ट्रायल हेतु गाजीपुर बॉक्सिंग की टीम गठित

सैदपुर।
अंकित मिश्रा
तहलका 24×7
              क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के ट्रेनिंग हॉल में डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग टीम का चयन किया गया। गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित उक्त ट्रायल में जिले के सीनियर आयु वर्ग के विभिन्न भार वर्गों में कुल 6 खिलाड़ियों का चयन किया गया।

चयनित टीम में वसीम बॉक्सिंग ट्रेनिंग स्कूल दिलदारनगर के आमिर हंजला का चयन 57किग्रा में, मेजबान गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैविपुर के मुनीब सिंह यादव का चयन 60किग्रा में, नेहरू स्टेडियम गोराबाजार के ऋषभ यादव 63.500 किग्रा में, गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के संयम बरनवाल 71किग्रा में, नेहरू स्टेडियम के नीतीश पांडेय का चयन 75 किग्रा में और 80 किग्रा में वसीम बॉक्सिंग ट्रेनिंग स्कूल के ध्रुव कुमार गुप्ता का चयन गाजीपुर की सीनियर पुरुष बॉक्सिंग टीम के लिए किया गया। मुख्य चयनकर्ता दिलीप कुमार सिंह (सचिव) ने सभी खिलाड़ियों के दस्तावेजों की जांच कर भार माप किया।

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि पांचवी राष्ट्रीय सीनियर पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो कि कर्नाटक के बेल्लारी जिले में 15 से 21 सितंबर तक आयोजित होनी है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु उत्तर प्रदेश की टीम का चयन यू.पी. एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के देख रेख में मेजर ध्यानचंद क्रीड़ा संकुल झांसी में 6 और 7 सितम्बर को होना सुनिश्चित है, जिसके लिए जिले के टीम में चयनित उक्त खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
श्री सिंह ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को अपने सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ स्वास्थ्य प्रमाण पत्र व RT-PCR रिपोर्ट के साथ दिनांक 4 सितंबर को प्रातः 9 बजे तक जिला बॉक्सिंग संघ के कार्यालय में रिपोर्ट करना है, जहां दस्तावेजों व भार का पुनरीक्षण कर टीम को झांसी के लिए रवाना किया जाएगा। इस अवसर पर जिला मुक्केबाजी संघ के उपाध्यक्ष वसीम अहमद, सयुंक्त सचिव जयहिंद यादव, बिपूज कुशवाहा, अनिल यादव, डबलू कुमार, शुभम मिश्रा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37285156
Total Visitors
616
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

गर्मी को देखते हुए भीड़ वाली जगह पर प्याऊ की व्यवस्था करे नगर पालिका : डीएम 

गर्मी को देखते हुए भीड़ वाली जगह पर प्याऊ की व्यवस्था करे नगर पालिका : डीएम  जौनपुर।  विश्व प्रकाश श्रीवास्तव  तहलका 24x7  ...

More Articles Like This