35.1 C
Delhi
Saturday, April 27, 2024

जौनपुर : जहरखुरानी का शिकार कर ट्रैक्टर चोरी वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर : जहरखुरानी का शिकार कर ट्रैक्टर चोरी वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

# मछलीशहर व नेवढ़िया पुलिस की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी गया ट्रैक्टर बरामद

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के निर्देशन में मछलीशहर पुलिस एंव नेवढ़िया पुलिस की संयुक्त टीम ने मछलीशहर क्षेत्र में माह सितम्बर 2020 में ट्रैक्टर चालक को नशीला पदार्थ खिला कर ट्रैक्टर चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को कुंवरपुर बंधवा तिराहा के पास से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी गया ट्रैक्टर को बरामद किया गया।


प्रभारु निरीक्षक मछलीशहर के मुताबिक गत 11 सितंबर 2020 की दोपहर मछलीशहर पावर हाउस के पास वादी जिलाजीत यादव पुत्र सहदालु यादव ग्राम वारी थाना मछलीशहर की पावरट्रैक ट्रैक्टर के चालक शनि कुमार को नशीला पदार्थ खिलाकर जहरखुरानी का शिकार किया गया तथा ट्रैक्टर को चोरी कर लिया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 179/20 में भादवि धारा 379, 328 पंजीकृत है।

उक्त अभियोग से सम्बन्धित ट्रैक्टर 19 मार्च को उप निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला, उप निरीक्षक हैदर अली, कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल संदीप यादव थाना मछलीशहर जौनपुर तथा उप निरीक्षक विनोद कुमार राय, हेड कांस्टेबल अखिलेश सिंह तथा कांस्टेबल आशुतोष यादव थाना नेवढ़िया ने मुखबिर की सूचना पर मछलीशहर क्षेत्र से जहरखुरानी की शिकार का चोरी किये गये ट्रैक्टर को चोर बेचने के लिए कुंवरपुर बंधवा के पास लेकर खड़े है, इस सूचना पर उक्त पुलिस टीम द्वारा कुंवरपुर तिराहा से दो व्यक्तियों योगेन्द्र पटेल पुत्र श्रीपत पटेल ग्राम बल्लीपुर (नोनारी) थाना नेवढ़िया, जौनपुर एवं कृष्ण कुमार पटेल पुत्र लखनलाल पटेल ग्राम दोडहा थाना जंसो जनपद सतना मप्र को पकड़ लिया गया जबकि दो व्यक्ति जितेन्द्र हरिजन पुत्र शिवमूरत हरिजन ग्राम गडधमा थाना चोलापुर, वाराणसी एंव बबलू जायसवाल पुत्र छेदीलाल जायसवाल ग्राम कुवार बाजार थाना बड़ागांव, वाराणसी मौके से भागने में सफल रहे। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को आवश्यक कार्यवाही उपरान्त चालान न्यायालय भेज दिया।
Mar 20, 2021

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37138381
Total Visitors
625
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

श्रीकला की पीएम से गुहार : मंगलसूत्र और सिंदूर की रक्षा करें 

श्रीकला की पीएम से गुहार : मंगलसूत्र और सिंदूर की रक्षा करें  # बसपा उम्मीदवार ने पति धनंजय समेत परिवार...

More Articles Like This