25.1 C
Delhi
Friday, May 3, 2024

जौनपुर : डीएम के आदेशों का स्थानीय प्रशासन द्वारा उड़ाई जा रही है धज्जियां

जौनपुर : डीएम के आदेशों का स्थानीय प्रशासन द्वारा उड़ाई जा रही है धज्जियां

# लाखों की लागत से बने नाले को पाटकर किया जा रहा है सड़क निर्माण

केराकत।
विनोद कुमार
तहलका 24×7
                प्रदेश की योगी सरकार अवैध निर्माण व अतिक्रमण को लेकर प्रदेश भर में अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराने के ऐतिहासिक फैसले को लेकर देश भर सुर्खियां बटोर रही है तो वहीं स्थानीय प्रशासन के बेपरवाह ढंग से अवैध अतिक्रमण मुक्त अभियान को पतीला लग रहा है।बता दें कि क्षेत्र के थानागद्दी बाजार में पक्की सड़क के दोनों तरफ अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को लेकर मंगलवार की सुबह भारतीय किसान संघ ने उप जिलाधिकारी माज अख्तर से मिल पत्रक सौंप अतिक्रमण हटवाने व गैर जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को उठाया था।

मीडिया से बात करते हुए भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष बजरंग बहादुर सिंह उर्फ बजरंगी सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक गुलाब चंद सरोज के द्वारा जिला पंचायत सड़क की जमीन पर सत्ताइस लाख रूपये से नाले का निर्माण कराया गया था। जिसको पाटकर सड़क का निर्माण कर सड़क के बीचों बीच नाले का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह षड्यंत्र जिला पंचायत सड़क के दोनो तरफ अवैध रूप से पक्के दुकानों का निर्माण कराया गया था।इसलिए अवैध निर्माण के सुरक्षा करने हेतु इस नाले को पाटकर सड़क के बीचों बीच नाले का निर्माण कराया जा रहा है।
ताकि सड़क के दोनो तरफ अवैध रूप से बनी दुकानों को कोई क्षति न पहुंचने पाये। प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि लाखों के लागत से बने नाले में जो राजकीय धन का उपयोग किया गया है उसकी रिकवरी ठिकेदार या विभागीय अधिकारी/कर्मचारी से की जायेगी या नही। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से मिल अतिक्रमण को हटवाने के लिए पत्रक सौंपा गया था जिस पर जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अतिक्रमण हटवाने के लिए उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए। जिलाधिकारी के तीन तीन आदेशों के बाद भी स्थानीय प्रशासन आंख बंद कर बैठा हुआ है। स्थानीय प्रशासन के बेपरवाह रवैया कहीं न कहीं सवालिया निशान खड़ा करता है

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37200629
Total Visitors
703
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मेनका की जीत सुनिश्चित करने को सुल्तानपुर पहुंचे श्रवण सिंह शाहगंज, जौनपुर। एखलाक खान तहलका 24×7 नगर के आजमगढ़ रोड निवासी,...

मेनका की जीत सुनिश्चित करने को सुल्तानपुर पहुंचे श्रवण सिंह शाहगंज, जौनपुर। एखलाक खान  तहलका 24x7              ...

More Articles Like This