33.1 C
Delhi
Wednesday, May 8, 2024

जौनपुर : संगत-पंगत ने मुंशी प्रेमचंद जयंती पर आयोजित की संगोष्ठी

जौनपुर : संगत-पंगत ने मुंशी प्रेमचंद जयंती पर आयोजित की संगोष्ठी

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                संगत-पंगत के संस्थापक व भाजपा के संस्थापक सदस्य आरके सिन्हा पूर्व सांसद के आह्वान पर सामाजिक संगठन संगत-पंगत जौनपुर द्वारा कायस्थ गौरव आधुनिक हिंदी साहित्य के सबसे बड़े हस्ताक्षर कथा सम्राट के नाम से प्रसिद्ध कायस्थ कुलगौरव श्री धनपत राय श्रीवास्तव उर्फ मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती संगत पंगत के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक पत्रकार के आवास पर सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव हैप्पी ने किया। संचालन जिला महामंत्री सुलभ श्रीवास्तव ने किया। सर्वप्रथम उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रंद्धाजलि दिया गया। संगत पंगत के प्रदेश सह संयोजक राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया ने कहा कि वाराणसी जिले के लमही गांव में जन्मे मुंशी प्रेमचंद जी देश के शान थे उन्होंने हिंदी को बढ़ावा देते हुए पूरे देश मे हिंदी का विस्तार किया।संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्व प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद ने अपने कर्मभूमि उपन्यास के माध्यम से कहा था कि “मैं चाहता हूं कि, ऊंची से ऊंची तालीम सबके लिए मुफ्त हो, ताकि गरीब से गरीब आदमी भी ऊंची से ऊंची लियाकत हासिल कर सके और ऊंचे से ऊंचा ओहदा पा सके।
मैं यूनिवर्सिटी के दरवाजे सबके लिए खुले रखना चाहता हूं। सारा खर्च गवर्नमेंट पर पड़ना चाहिए। मुल्क को तालीम की उससे कहीं ज्यादा जरूरत है जितनी फौज की। जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद चाहते थे कि आजाद भारत में निशुल्क, जनवादी, वैज्ञानिक व धर्म निरपेक्ष शिक्षा पद्धति लागू हो। लेकिन आजादी के 75 वर्षों में भी उनका सपना पूरा नहीं हो सका। विपरीत इसके विभिन्न सरकारों द्वारा लगातार शिक्षा विरोधी नीतियां लागू की जा रही हैं।
इस अवसर पर शरद श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, आतिश श्रीवास्तव, अनुपम श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, महिला जिलाध्यक्ष डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव, महिला जिला महामंत्री प्रियंका श्रीवास्तव, अनीश श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, एडवोकेट अर्पित श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37287588
Total Visitors
769
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

गर्मी को देखते हुए भीड़ वाली जगह पर प्याऊ की व्यवस्था करे नगर पालिका : डीएम 

गर्मी को देखते हुए भीड़ वाली जगह पर प्याऊ की व्यवस्था करे नगर पालिका : डीएम  जौनपुर।  विश्व प्रकाश श्रीवास्तव  तहलका 24x7  ...

More Articles Like This