जौनपुर : अराजक तत्वों ने मस्जिद पर लगा दिया भगवा झंडा
# बुद्धिजीवियों ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए अराजक मंसूबे पर फेरा पानी
थानागद्दी। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 बाजार स्थित मस्जिद की मीनार पर किसी अराजक तत्व ने भगवा झंडा लगा दिया। हालांकि बुद्धिजीवियों ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए भगवा झंडा उतार कर सौहार्द कायम रखने में मदद की।
थानागद्दी बाजार के पूर्वी छोर पर स्थित मस्जिद से नमाज पढ़कर शनिवार को सुबह साढ़े पांच बजे युवक बाहर निकले तो देखा कि मीनार पर भगवा झंडा लहरा रहा है। युवकों ने इसकी सूचना मस्जिद से जुड़े लोगों को दी। इसके बाद बुद्धिजीवियों ने अराजक तत्वों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए मस्जिद की मीनार से झंडा उतरवा दिया।
मस्जिद कमेटी के मोहम्मद फारुख, इमामुद्दीन, अफसर आदि ने कहा कि किसी शरारती तत्व ने मस्जिद के मीनार पर भगवा झंडा फहराकर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है। लेकिन हम सभी एक दूसरे के साथ भाईचारे से रहते हैं इसलिए शरारती तत्वों के मंसूबे सफल नहीं होंगे।