जौनपुर : “आओ करें धरा का श्रृंगार” के तहत खेपतपुर विद्यालय में रोपे गए 150 पौधे
केराकत। विनोद कुमार तहलका 24×7 वन महोत्सव के तहत प्राथमिक विद्यालय खेपतपुर के परिसर में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय सिंह के अध्यक्षता में मगलवार की सुबह पौधरोपण किया गया। श्री सिंह ने बताया कि आओ करे धरा का श्रृंगार के तहत लगभग 150 पौधे लगाये गये।
उन्होंने बताया कि अगर धरा को बचाना है तो हर एक व्यक्ति को एक-एक वृक्ष लगाना होगा। इस अवसर पर महामंत्री सुशील सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालचंद्र यादव, कोषाध्यक्ष धीरज सिंह कश्यप, प्रधानाध्यापक सुनील कुमार यादव, बीना यादव, गौरव कुमार श्रीवास्तव, आशीष कुमार सरोज समेत भारी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।