जौनपुर : दो वर्गो में हुई मारपीट, तीन गम्भीर रूप से घायल
शाहगंज। राजकुमार अश्क तहलका 24×7 क्षेत्र के खनुआई गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो वर्गो में हुई मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात क्षेत्र के उक्त गांव निवासी प्रथम पक्ष से राम नरायन विश्वकर्मा (50) पुत्र हंसराज विश्वकर्मा का जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में चले लाठी डंडे से दूसरे पक्ष से मोहम्मद हसन (55) पुत्र सड्डन खान व नूर हसन (21) पुत्र मोहम्मद हसन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।