पीएम व सीएम के वर्चुवल संवाद के दौरान लाभार्थियों को किया गया सम्मानित
खुटहन। संतलाल सोनी तहलका 24×7 ब्लाक मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को केंद्र व प्रदेश सरकार की संचालित समस्त योजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लाभार्थियों के साथ किए गए वर्चुवल जनसंवाद को सुना गया।
संवाद में पात्रों को जोड़ने वाली समस्त योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, पोषण अभियान, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य, एनआरएलएम आदि संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया। वर्चुवल संवाद की समाप्ति के बाद सरकारी योजनाओं से आच्छादित ऐसे लाभार्थी जो नियत समय पर निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए है। ऐसे दो दर्जन उपभोक्ताओं को ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव व बीडीओ वीरभानु सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र उपाध्याय, एडीओ अखिलेश कुमार, सीडीपीओ अनीता देवी, बीएमएम अवनीश कुमार आदि मौजूद रहे।