30.1 C
Delhi
Friday, April 19, 2024

छठे चरण का मतदान आज, 10 जिलों की 57 सीटों पर 676 उम्मीदवारों का भाग्य होगा तय

छठे चरण का मतदान आज, 10 जिलों की 57 सीटों पर 676 उम्मीदवारों का भाग्य होगा तय

लखनऊ।
विजय आनंद वर्मा
तहलका 24×7
                  विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए बृहस्पतिवार को 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 676 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। बृहस्पतिवार को जिन जिलों में चुनाव होना है उसमें बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्घार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बलरामपुर, अंबेडकरनगर और बलिया शामिल हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इस चरण में 2.15 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें 1.15 करोड़ पुरुष और 1 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं। 1353 थर्ड जेंडर भी इस चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 676 प्रत्याशियों में महिला प्रत्याशियों की संख्या 66 है। इस चरण में कुल 25326 मतदेय स्थल और 13936 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। इस चरण में कुल 1113 आदर्श मतदान केंद्र व 76 ऐसे बूथ बनाए गए हैं जहां सभी कर्मी महिला होंगी।
छठे चरण के चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इस चरण में 851 कंपनी केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा भारी संख्या में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि इस चरण में कुल 9 विधानसभा क्षेत्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है। इसमें गोरखपुर शहर, सिद्घार्थनगर की बांसी, इटवा, डुमरियागंज, बलिया नगर, फेफना, बैरिया, सिकंदरपुर और बांसडीह की सीट शामिल है। इसके अलावा 2962 मतदेय स्थलों को अति संवेदनशील माना गया है।

# इन नेताओं की किस्मत ईवीएम में होगी कैद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, मंत्री उपेंद्र तिवारी, सतीश द्विवेदी, सूर्य प्रताप शाही, आनंद स्वरूप शुक्ला, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, पूर्व मंत्री नारद राय, राम भुआल निषाद, लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, स्वामी प्रसाद मौर्य, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व अखिलेश प्रताप सिंह।

# हंडिया के एक बूथ पर दोबारा मतदान भी

प्रयागराज की हंडिया विधानसभा सीट के बूथ नंबर 311 मानिकपुर प्राथमिक विद्यालय पर बृहस्पतिवार को दोबारा वोट डाले जाएंगे। यहां 27 फरवरी को मतदान हुआ था लेकिन मतदान संबंधी दस्तावेज गुम हो गए थे, जिसके चलते यहां दोबारा मतदान हो रहा है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37033324
Total Visitors
476
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

कूटरचित दस्तावेज से लोन लेने का आरोपी गिरफ्तार

कूटरचित दस्तावेज से लोन लेने का आरोपी गिरफ्तार पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7               फाइनेन्स कम्पनी में...

More Articles Like This