30.1 C
Delhi
Friday, April 19, 2024

जौनपुर : सवा नौ लाख से अधिक लोगों ने किया योगाभ्यास

जौनपुर : सवा नौ लाख से अधिक लोगों ने किया योगाभ्यास

# अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ऐतिहासिक शाही किले से की गई मॉनिटरिंग

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद के ऐतिहासिक शाही किला सहित अन्य स्थानों पर भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें योगाभ्यास के लिए लोगो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री मोदीजी का ऐतिहासिक मैसुरू पैलेस ग्राउंड से हो रहे उद्बोधन का लाइव स्ट्रीमिंग था जिसे इस परिसर में स्थित प्रतिभागियों ने सुना तथा उनके उद्बोधन से प्रेरणा प्राप्त की।

इस कार्यक्रम का आयोजन विदेश व्यापार महानिदेशक, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य सरकार, अपेड़ा, नोएडा एसईजेड, एफआईईओ तथा अन्य गैर सरकारी व औद्योगिक संगठनों व निर्यात संवर्धन परिषदो के साथ मिलकर किया। जनपद में मुख्य अतिथि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल, विधायक मड़ियाहू आर.के. पटेल, अतिरिक्त महानिदेशक विदेश व्यापार नई दिल्ली/नोडल अधिकारी डॉ अमिया चन्द्रा, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। राज्यमंत्री ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की अन्नत शुभकामनाएं दी और कहा कि भारत की प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर योग को पूरी दुनिया में स्वीकार्यता दिलाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने अथक प्रयास किया है।

उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य की शुरुआत करना तो आसान होता है लेकिन हर साल उसे और नई ऊचाईयों पर ले जाना चुनौतीपूर्ण होता है। प्रधानमंत्री मोदीजी ने अपने अथक प्रयास से हर वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को नई ऊचाईयों पर ले जाने का कार्य किया है। शाही किले में अधिक संख्या में लोगों को योग कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए देखकर राज्यमंत्री ने कहा कि यह दृश्य अभूतपूर्व है। देश में 75 आईकॉनिक साइटों से ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है और उन्ही 75 आईकॉनिक साइटों में जनपद के शाही किला को भी सम्मलित किया गया है। उन्होंने कहा कि 2015 में प्रधानमंत्री जी ने इसकी शुरुआत करने में कमयाबी हासिल की। इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का संदेश मजबूती से देश-विदेश में जाना चाहिए। योग की स्वीकार्यता भारत में ही नहीं अपितु भारत के बाहरी देशों में भी है। उन्होंने कहा कि योग सम्पूर्ण स्वास्थ की कुंजी है तथा मानव जाति के लिए उपहार है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करते रहें।

योग का लाभ संपूर्ण रूप से मन को मिलता है, तनाव से मुक्ति मिलती है। एकाग्रता एवं जीवन में अनुशासन एवं सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है, नकारात्मकता खत्म होती है। योग पूर्ण रूप से रोग से मुक्त रखता है। योग के एक नहीं अनंत लाभ है। विश्वभर के लोग योग को दिनचर्या में शामिल कर रहे हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि जब भी आपको समय मिले योग अवश्य करें। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने योग कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी लोगों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों व अन्य को बधाई दी। शाही किले के अलावा योग कार्यक्रम वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्व विद्यालय, उमानाथ सिंह स्वशासी राजकीय चिकित्सालय महाविद्यालय, जिला कारागार, इंग्लिश क्लब जौनपुर, मॉ दुर्गा जी विसर्जनघाट, इदिरा गांधी स्टेडियम सहित जनपद के प्रत्येक ग्रामसभा और विभिन्न स्थलों पर योग का आयोजन 14 जून से सफलता पूर्वक किया जा रहा है। इसके उपरान्त आये हुए जनसमूह द्वारा योग संकल्प की शपथ ली गयी। तद्पश्चात राष्ट्रगान के उपरान्त कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम ने आये हुए साधको व अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर योग प्रशिक्षक अचल हरी मूर्ति, शशि भूषण, विकास यादव, कुलदीप यादव, गरिमा राठौर, अनीता यादव, वंन्दना साहू, जगदीश यादव, सिकन्दर आर्य, ज्ञान प्रकाश आर्य, रंजीत सहित अन्य योग प्रशिक्षक द्वारा का योग कराया गया। कार्यक्रम का टेलीकास्ट लाइव विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स जैसे यूट्यूब लिंक तथा ट्विटर पर किया जा रहा था जिसे विभिन्न प्रतिभागियों ने आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार विभिन्न प्रकार की योगासनों को किया। जनपद का लक्ष्य 8 लाख व्यक्तियों को योग कराने का था, जिसके सापेक्ष जनपद की सभी ग्राम पंचायतों, नगर पालिका/नगर पंचायतों, विद्यालयों, पू0विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों तथा जनपद स्तर पर शाही किला, टीडी डिग्री कॉलेज, गोमती घाट, इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम तथा इंग्लिश क्लब में आयोजित कर लगभग 09 लाख 36 हजार व्यक्तियों को योगाभ्यास कराया गया। इंग्लिश क्लब में केवल महिलाओं द्वारा योगाभ्यास किया गया। सभी महिलाओं द्वारा पिंक टी-शर्ट पहनकर अलग ही छटा विखेरा।

इस अवसर शाही किला मुख्य आयोजन स्थल पर विधायक डॉ सुनील पटेल, उप सचिव वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार वी0के0 सिंह, नगर पालिका जौनपुर अध्यक्ष माया टण्डन, मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय, अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आरडी यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, उपायुक्त मनरेगा भूपेन्द्र सिंह, सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह, क्षेत्रीय युनानी अधिकारी डा0 कमल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रीति श्रीवास्तव, नूपुर श्रीवास्तव ने किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37033138
Total Visitors
476
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

कूटरचित दस्तावेज से लोन लेने का आरोपी गिरफ्तार

कूटरचित दस्तावेज से लोन लेने का आरोपी गिरफ्तार पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7               फाइनेन्स कम्पनी में...

More Articles Like This