29 C
Delhi
Wednesday, May 1, 2024

महिला की तहरीर पर चार के खिलाफ धमकी देने और रंगदारी मांगने का केस दर्ज

महिला की तहरीर पर चार के खिलाफ धमकी देने और रंगदारी मांगने का केस दर्ज

जौनपुर। 
गुलाम साबिर 
तहलका 24×7
                   सरपतहा थाना क्षेत्र के भैसौली गांव निवासी नीतू तिवारी पत्नी विजय तिवारी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ धमकाकर गाली गलौज देते हुए रंगदारी मांगनें का केस बदलापुर थाने की पुलिस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।
पीड़िता नीतू तिवारी ने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी से उनका जमीनी विवाद चला रहा है। पड़ोसियों ने उनका छप्पर जला दिया था और मारे पीटे थे। इस सम्बन्ध में वह शिकायती पत्र देने पुलिस अधीक्षक के यहां गयी थी। वहीं पर विपुल सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मेढ़ा थाना खुटहन, दीपक तिवारी निवासी पली का पूरा थाना मुंगराबादशाहपुर, प्रिन्स निवासी ग्राम कुशहा थाना बदलापुर व धर्मेन्द्र निवासी बदलापुर मिल गये। जो खुद को पत्रकार बताते हुए जला हुआ मकान बनवा देने के नाम पर पैसे की मांग करने लगे।
20 हजार रुपये की मांग किए। झांसे में आकर पांच हजार रुपया दे दिया।दोबारा यह लोग पैसा मांगने लगे तो पीड़िता ने घर बनवाने के बाद भुगतान करने को कहा। पीड़िता का आरोप है कि बदलापुर चौराहे पर बुलाकर आरोपियों ने सोशल मीडिया पर एक बहुत बड़ा ग्रुप हवाला देते हुए पैसा पैसा न देने पर पति की हत्या कराने की धमकी देने लगे।महिला को तमंचा दिखाकर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष रोहित मिश्र ने बताया कि आरोपियों पर सम्बन्धित धारा में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37165113
Total Visitors
722
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मंगलवार को एक सेट में किया नामांकन, बुधवार को लाव-लश्कर के साथ करेंगे नामांकन 

मंगलवार को एक सेट में किया नामांकन, बुधवार को लाव-लश्कर के साथ करेंगे नामांकन  जौनपुर।  गुलाम साबिर  तहलका 24x7         ...

More Articles Like This