सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड से शहजादपुर में मचा हड़कंप
# सर्राफा व्यवसायी व उसके पुत्र की निर्मम हत्या, पत्नी गम्भीर रूप से घायल
अम्बेडकर नगर।
तहलका 24×7
शहजादपुर में एक स्वर्ण व्यवसायी और उसके पुत्र का शव घर के अंदर पाया गया जबकि पत्नी की हालत गम्भीर है। घटना की जानकारी होती ही जिले में हड़कंप मच गया। पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अकबरपुर कोतवाली पुलिस को आज लगभग साढ़े 10 बजे सूचना मिली कि एक घर से किसी महिला के चिल्लाने की आवाज आ रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस जब घर के अंदर पहुंची तो एक महिला गम्भीर रूप से घायल अवस्था में तड़प रही थी जिसके शरीर पर चोट के निशान थे खून निकल रहा था। जबकि दो पुरुषों का शव पड़ा हुआ था। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू किया। वहीं पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक है जांच पड़ताल की जा रही है।

वहीं घायल सुनीता के अनुसार उसका छोटा बेटा अपने ससुराल वालों के साथ मिलकर लोहे के राड से पहले उनके पति पर हमला किया है। इस दौरान बेटा जो बच्चों को स्कूल पहुंचाने गया था उस पर भी लोहे के रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं जल चढ़ाने बाहर गई थी जैसे घर में वापस आई मुझ पर भी टूट पड़े और मैं भी बेहोश होकर गिर पड़ी फिर मुझे नहीं पता क्या हुआ। इस समय घायल महिला जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है, उसे शायद ये भी नहीं पता की उसका पति और एक बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहे।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है। मृतक के दूसरे बेटे पूछताछ जाएगी। महिला घायल है ट्रीटमेंट चल रहा है उसका भी बयान होना है। इसके बाद ही आगे जांच पड़ताल की जाएगी। उन्होंने कहा कि देखने से लग रहा है कि लोहे की रॉड या डंडे से हमला किया गया है। हालांकि जांच के बाद ही हत्या की सही वजह साफ होगी। उन्होंने कहा कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। महिला ने तहरीर दी है। जिस पर आरोप लगाए हैं उसे जल्द ही हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।