28.1 C
Delhi
Friday, July 18, 2025

अखिलेश का विधानसभा चुनाव 2027 के लिए बड़ा वादा

अखिलेश का विधानसभा चुनाव 2027 के लिए बड़ा वादा

# सपा की सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं को पेंशन 3 हजार रुपए

आजमगढ़।
फैजान अहमद
तहलका 24×7
             समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजमगढ़ नगर से सटे अनवरगंज में अपने नए आवासीय भवन एवं पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा एलान भी किया।कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है, तो प्रदेश के हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
इसके साथ ही महिलाओं को 3000 रुपया मासिक समाजवादी पेंशन मिलेगी और युवाओं को पढ़ाई के लिए iPad दिए जाएंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से आम जनता त्रस्त है। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं की दुर्दशा पर चिंता जताते हुए आरोप लगाया कि भाजपा उन मतदान केंद्रों को ही बंद करा रही है, जहां से उसे हार का सामना करना पड़ा था। “प्रदेश में हजारों विद्यालय बंद किए जा रहे हैं, जबकि शराब की दुकानें तेजी से खोली जा रही हैं।” जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में बनाई गई पानी की टंकियों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि ये टंकियां भ्रष्टाचार का भार नहीं झेल पा रही हैं।
हर महीने कहीं न कहीं टंकी फट रही है। अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना को युवाओं के साथ अन्याय बताया। कहा सत्ता में आने पर पार्टी इस योजना को समाप्त कर सीमा सुरक्षा को मजबूत करेगी।अखिलेश ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे की तुलना करते हुए दावा किया कि समाजवादी सरकार में बनी छह लेन की सड़कें, कहीं अधिक मजबूत और बेहतर हैं। भाजपा सरकार पर आरक्षण, धर्मनिरपेक्षता को लेकर दोगली नीति अपनाने का आरोप भी लगाया।
कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने स्पष्ट किया कि 2027 में सत्ता में वापसी के बाद गाजीपुर में एक आधुनिक कृषि मंडी का निर्माण किया जाएगा। साथ ही कहा कि समाजवादी पार्टी का लक्ष्य है गाजियाबाद से लेकर सोनभद्र तक की सभी सीटें PDA (प्रगतिशील दलों का गठबंधन) को मिलें।जनसभा को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि जब कभी भी सवाल पूछते थे कि आजमगढ़ जो समाजवादी पार्टी का घर और गढ़ है, लेकिन इसमें कोई स्थान, घर और परमानेंट जगह नहीं है।
आज हमें इस बात की खुशी है कि बहुत पार्टी कार्यालय हम लोगों ने देखें, भारतीय जनता पार्टी का कई फ्लोर का पार्टी कार्यालय देखा है, लेकिन जितना शानदार समाजवादी पार्टी का कार्यालय दिखाई दे रहा है, इसके मुकाबले कोई नहीं है। उन्होंने छोटा कार्यालय इसलिए बनवाया क्योंकि उन्हें पता है कि उनका आजमगढ़ से खाता नहीं खुलेगा। बस खानापूर्ति के लिए कार्यालय बना दिया है। नेताजी (मुलायम सिंह यादव) हमेशा कहते रहे कि आजमगढ़ से हम लोगों का भावनात्मक लगाव है।
हम लोगों ने पार्टी की तरफ से कोई भी फैसला ले लिया हो उसे आजमगढ़ की जनता ने स्वीकार किया। राजनीति में समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया। कहा, यहां से नेताजी को और पार्टी को आपने न सिर्फ जिताया, बल्कि ऐतिहासिक वोटों से जीतने का काम किया। राजनीतिक परिस्थितियों बदलती, बनती-बिगड़ती रहती हैं। अगर धर्मेंद्र यादव नहीं जीत पाए उनका दु:ख सबको था, लेकिन जब से गुड्डू जमाली हम लोगों के साथ आ गए उसी दिन से भारतीय जनता पार्टी ने अपने हथियार डाल दिए।
अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि अभी कुछ दिन पहले लखनऊ वाले एक सड़क का उद्घाटन करके गए हैं। जो देश की सबसे कीमती सड़क बनी है।इतनी कीमत वाली जो सड़क बनी भी है, जैसे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रफ्तार से चलो तो कूदते हुए आते हो, इसी तरह से उस पर कूदते हुए जाआगे। उन्हें एक्सप्रेस-वे का नहीं पता है, वह चार लेने की सड़क है और हमारे आजमगढ़ की सड़क छह लेन की है।
सड़क अभी पूरी नहीं बनी है। इसके आसपास का विकास पूरा नहीं हुआ है।
इसके किनारे अभी हमारे किसानों के लिए मंडी, नौजवानों के लिए कारखाने, उद्योग और ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट बनाना है, जिससे कम से कम उन्हें नौकरी और रोजगार मिलना शुरू हो जाए। ये केवल अभी सड़क बनी है उसके आगे पीछे दाएं-बांए बहुत कुछ बनना है। सपा मुखिया ने कहा कि वह कहते हैं कि हम लोगों के तार डी कंपनी से जुड़े हुए हैं। सच्चाई तो यह है कि ये डी से बहुत घबराते हैं। न केवल दिल्ली से घबराते हैं बल्कि दो डिप्टी सीएम, डीसीएम भी हैं, उनसे भी घबराते हैं। इसलिए उनको डी बहुत याद आता है। अखिलेश ने बीजेपी सरकार के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए, जिसमें खासकर समाजवादी पार्टी के नेताओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी।
कहा बीजेपी ने हमारे नेताओं, रमाकांत यादव, अब्बास, मो. आजम खान, इरफान सोलंकी के खिलाफ जानबूझकर झूठे मुकदमे लगाए हैं। कहा वर्तमान सरकार संविधान की राह पर नहीं चल रही है।पीजीआई जैसी सुविधाओं का वादा कर बनाई गई स्वास्थ्य व्यवस्था अब केवल अपनों को खुश करने का जरिया बन चुकी है, जहां पुराने कर्मचारियों को हटाकर आउटसोर्सिंग के जरिए अपने लोगों को नौकरी दी जा रही है। सपा की सरकार बनते ही प्रदेश से आउटसोर्सिंग की प्रथा को खत्म किया जाएगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में वोटिंग के दिन नकली आधार कार्ड बनवाकर चुनाव प्रभावित किया जाता है। मेरे पास इसका वीडियो है, जिसे चाहिए वो ले सकता है। कहा कि जब वे कन्नौज में चुनाव लड़ने पहुंचे तो एक मंदिर में दर्शन किए, लेकिन उनके जाने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंदिर को गंगाजल से धुलवाया। देश को विश्वगुरु बनाने की बात करने वाली सरकार आज भी छुआछूत और साम्प्रदायिक सोच से ग्रस्त है। प्रदेश में दलितों और महिलाओं का उत्पीड़न बढ़ा है, विपक्षी नेताओं को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है।
चाहे रमाकांत यादव हों, अब्बास अंसारी, मोहम्मद आजम खान या इरफान सोलंकी, बीजेपी की सरकार इन नेताओं पर लगातार झूठे मुकदमे लाद रही है, जबकि बीजेपी के नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं होती। कहा एक वीडियो हमने डाला था जिसमें बीजेपी नेता नाव से शराब ले जा रहे थे, लेकिन उनके खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कानून का उपयोग चुनिंदा नेताओं के खिलाफ हथियार की तरह किया जा रहा है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

UIDAI ने 1 करोड़ 17 लाख आधार नंबर किए डिएक्टिवेट   

UIDAI ने 1 करोड़ 17 लाख आधार नंबर किए डिएक्टिवेट नई दिल्ली। तहलका 24x7                ऐतिहासिक...

More Articles Like This