अपना दल के संस्थापक सदस्य की पुण्यतिथि पर जुटे विभिन्न दलों के लोग
# रोहनिया विधायक ने कहा गरीबों और शोषितों के खिलाफ लड़ते रहे
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
अपना दल के संस्थापक सदस्य व कमेरा समाज की आवाज उठाने वाले पिंडरा विधानसभा के कद्दावर नेता रहे स्व. सुरेंद्र पटेल की 21वीं पुण्यतिथि पर पिंडरा रमईपुर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों का पूरे दिन तांता लगा रहा।

गुरुवार को पुण्यतिथि पर रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा सुरेंद्र पटेल सदैव गरीबों और शोषितों की लड़ाई लड़ी। वही सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति पटेल ने कार्यकर्ताओं संग मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया।

इस दौरान बसपा विस प्रभारी लालचंद पटेल, विस अध्यक्ष छोटेलाल पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सन्तोष गौतम, अजय कुमार, श्याम नारायण, पूर्व प्रधान पंधारी वर्मा, प्रदेश महासचिव उमेश पटेल, प्रदेश सचिव महिला मंच अनीता पटेल, राजेश वर्मा, दुर्गावती देवी, राम शिरोमणि, जयसिंह पटेल, हंसराज गोंड़ समेत अनेक लोग रहे।