अपहरण का आरोपी गिरफ्तार, युवती को मेडिकल जांच के बाद परिजनों को सौंपा
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
कोतवाली पुलिस ने अपहरण के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी युवक और उसकी प्रेमिका मंगलवार को अपने घरों से भाग गए थे और कहीं भागने की फिराक में थे। अयोध्या मार्ग स्थित रेलवे स्टेशन के पास लड़की के परिजनों ने दोनों को पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया था। आरोपी का पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के शेखवलिया रसूलपुर निवासी अजय कुमार यादव पुत्र सूबेदार यादव का क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार को दोनों अपने घर से निकले और कहीं भागने की फिराक में थे। उधर, लड़की को घर में ना पाकर परिजन उसकी तलाश में जुट गए। परिजनों ने प्रेमी जोड़े को अयोध्या मार्ग पर रेलवे स्टेशन के पास धर लिया और डायल 112 को कॉल करके बुला लिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक युवती को हिरासत में लिया और कोतवाली ले आई। दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति नही बन पाने पर पुलिस ने गुरुवार को आरोपी प्रेमी का चालान न्यायालय भेज दिया गया।