अवैध खनन में लगे सात ट्रैक्टर सीज
वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
फूलपुर पुलिस ने अवैध खनन कर ट्रैक्टर से ले जा रहे मिट्टी समेत सात ट्रैक्टर को शुक्रवार को अपराह्न धर दबोचा। जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। पुलिस ने सभी ट्रैक्टर को सीज कर दिया।

बताते हैं कि फूलपुर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह को अपराह्न तीन बजे गजोखर में अवैध खनन कर मिट्टी बेचे जाने की सूचना मिली। जिसपर मय फोर्स मौके पर पहुंचे और अवैध खनन में लिप्त सात ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाने पर लाया और सीज कर दिया। वहीं मौका देख जेसीबी लेकर चालक भाग निकला।

एक साथ सात ट्रैक्टर को पकड़े जाने पर अवैध खनन में लिप्त लोगों का सफेदपोश लोगों के साथ थाने पर जमावड़ा लग गया। लेकिन इंस्पेक्टर ने सभी ट्रैक्टर को सीज कर दिया और खनन विभाग को सूचना दे दी। जिससे हड़कंप मच गया। गत दिनों पूर्व भी फूलपुर पुलिस ने दो डम्फर को अवैध खनन में सीज किया था।








