आजमगढ़ : लोकसभा उप चुनाव में कांग्रेस एंव एक निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन पत्र अवैध
# मैदान में कुल 13 प्रत्याशी, आजमाएंगे अपनी किस्मत
आजमगढ़। फैज़ान अहमद तहलका 24×7 लोकसभा आजमगढ़ के उपचुनाव के लिए तीन मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी समेत कुल 15 प्रत्याशियों ने छह जून तक अपना नामांकन किया था। सात जून यानी मंगलवार को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा जांच के उपरांत दो प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र जांच उपरांत अवैध पाए गए थे।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि आजमगढ़ लोक सभा उप निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत नामांकन प्रक्रिया छह जून 2022 को समाप्त हो चुका है। जिसके अंतर्गत कुल 15 प्रत्याशियों द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया है। इसी क्रम में आज नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा/जांच के उपरांत भारतीय जनता पार्टी से दिनेश लाल यादव निरहुआ, समाजवादी पार्टी से धर्मेंद्र यादव, बहुजन समाज पार्टी से शाह आलम, अल हिंद पार्टी से अमरावती, जनता क्रांति पार्टी (राष्ट्रवादी) से जयनाथ उर्फ जयनाथ चौहान, प्रगतिशील समाज पार्टी से धीरज, मौलिक अधिकार पार्टी से रवींद्रनाथ शर्मा, सरवर पार्टी से सरवर अली, अंबारीष कुमार विजयता निर्दलीय, पंकज कुमार यादव निर्दलीय, रमाकांत यादव निर्दलीय, राजीव कुमार सिंह निर्दलीय एवं वीरेंद्र कुमार निर्दलीय समेत कुल 13 प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्यत: वैध पाए गए। इसी के साथ ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से मधुसूदन त्रिपाठी एवं संतोष निर्दलीय कुल दो प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र जांच उपरांत अवैध पाए गए।