आसान नहीं है भरौली मार्ग पर चलना!
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
क्षेत्र के भरौली मार्ग की हालत बेहद खराब है। शासन, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण बेहद जर्जर हो चुकी सड़क से रोजाना ग्रामीण और छात्रों का इस मार्ग से गुजरना काफी दुष्कर हो रहा है।

सबरहद के इमरानगंज बाजार से भरौली को जोड़ने वाली आठ किलोमीटर की इस सड़क पर चलना खतरों से खेलने के समान है, बावजूद इसके रोजाना हजारों की संख्या में छात्र और ग्रामीण जान जोखिम में डालकर चलने को मजबूर हैं। दो दिन पूर्व हुई बरसात और जल निकासी की व्यवस्था न होने से और भी बढ़ गई है।

उक्त मार्ग पर राजकीय आईटीआई, सेंट जांस स्कूल, 33/11 विद्युत उप केन्द्र के अलावा भरौली से फरीदुल हक पीजी कालेज, सर सैयद अहमद इंटर कॉलेज के अलावा इमरानगंज बाजार और बैंक आने के लिए लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जर्जर सड़क पर छात्र, ग्रामीण गिरकर घायल होते हैं, लेकिन इसकी परवाह शायद जिम्मेदारों को नही है।