इसराइल-ईरान संघर्ष के बीच ईरान में फंसे छात्र हलकान, परिजन परेशान
# परिजनों ने सुरक्षित वतन वापसी की लगाई गुहार
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
इसराइल-ईरान के बढ़ते संघर्ष के बीच विदेश में पढ़ाई करने गए छात्रों के परिजन परेशान हो उठे हैं। दिन रात ड्रोन, मिज़ाइल से हो रहे हमले के बीच वहां पढ़ने गए छात्र वतन वापसी के लिए चिंतित हो उठे हैं, वहीं परिजन भी खाता परेशान हैं।क्षेत्र की बिस्वा तालुका रूधौली निवासी छात्रा बीनू फातिमा (23) पुत्री काज़िम हुसैन दीनी तालीम हासिल करने के लिए दो साल पहले ईरान गयी थी।

बीनू अलमुस्तफा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी एसतिहान में ज़ाकेरा (परास्नातक) की छात्रा है। जब से इसरॉइल-ईरान में संघर्ष शुरू हुआ है। छात्रा यूनिवर्सिटी के हॉस्टल फंसी हुई है। उन्हें यूनिवर्सिटी कैंपस से बाहर जाने की इजाजत नहीं है। परिजनों से नेट के माध्यम से कुछ-कुछ समय के बाद बातचीत हो पा रही है। पिता काज़िम हुसैन और मां हसीन बानो ने भारत सरकार से मांग की है कि युद्ध के बीच ईरान से भारतीय मूल के लोगों को सुरक्षित अपने देश में वापस लाने के लिए मदद करें।