10.1 C
Delhi
Saturday, January 18, 2025

कड़ाके ठंड में निकला नौचंदी का जुलूस-ए-अज़ा

कड़ाके ठंड में निकला नौचंदी का जुलूस-ए-अज़ा

शाहगंज, जौनपुर। 
एखलाक खान 
तहलका 24×7 
              क्षेत्र के बड़ागांव में गुरुवार की देर रात रजब महीने की ऐतिहासिक नौचंदी जुलूस-ए-अज़ा का आयोजन किया गया। कड़ाके की सर्द रात का अकीदतमंदों पर कोई असर नहीं रहा और जुलूस अपने निर्धारित समय रात 10:30 बजे मौलाना सैयद हाशिम आब्दी की तकरीर के साथ आरंभ हुआ।
जुलूस में मातमी दस्ते के साथ सबईह-ए-ज़ुलजनाह व अलम अपने निर्धारित मार्गों से भ्रमण करता हुआ बाजार के रास्ते मौला अब्बास के रौज़े पर जाकर संपन्न हुआ। जुलूस का नेतृत्व मुख्तार सलमानी उर्फ काका द्वारा किया गया। जुलूस के दौरान मौलाना मौलाना सैयद आरज़ू हुसैन आब्दी, मौलाना क़ासिम बनारस, मौलाना सैयद अज्मी अब्बास, ने अपने मकसूद अंदाज में कर्बला के वाक्ये का बयान किया।
जुलूस में अंजुमन नासरुल अज़ा, अंजुमन गुन्च-ए-नासरुल अज़ा, अंजुमन तमन्ना-ए-ज़हरा, समेत आधा दर्जन बाहरी अंजुमनों ने नौहा और मातम पेश किया। जुलूस का संचालन असगर मेहंदी गुड्डू व हुसैन हैदर ने संयुक्त रुप से किया।कार्यक्रम का समापन मौलाना सैयद शौकत रिजवी की खुसूसी तकरीर के बाद किया गया।
जुलूस के दौरान समीम हैदर बारादरी, जफर अब्बास, अकरम इदरीसी, वारिस हाशमी, बबलू, हसन मेहंदी, हसन रजा, सैयद परवेज मेंहदी, समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, एक फरार, फड़ से 21 हजार रुपये और तीन बाइक बरामद

जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, एक फरार, फड़ से 21 हजार रुपये और तीन बाइक बरामद खेतासराय, जौनपुर। अजीम सिद्दीकी तहलका 24x7. ...

More Articles Like This