34.1 C
Delhi
Sunday, June 22, 2025

करेंट से मृत दंपति के आश्रित को मिलेगा पीएम आवास

करेंट से मृत दंपति के आश्रित को मिलेगा पीएम आवास

# विधायक ने परिजनों से भेंट कर आर्थिक सहायता कर जतायी संवेदना

खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7.                                                               विशुनपुर ग्रामसभा के मलूकपुर गांव निवासी दलित दंपति की खेत की बाड़ में लगे नंगे तार के करेंट से हुई मौत के मामले में घटना के सातवें दिन उनके आवास पर पहुंचे विधायक रमेश सिंह ने दोनों नाबालिग बेटियों से मिलकर उनके सिर पर ममता का हाथ फेरा। उन्होंने बेटियों की आर्थिक मदद और अभिभावक की तहर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया। आश्वासन दिया कि शव को बहुत जल्द बरामद कर लिया जाएगा।

ज्ञातव्य हो कि गांव के दलित दंपति रामचरित्तर अपनी पत्नी किस्मत्ती के साथ गत रविवार की सुबह खेत की सिंचाई के लिए गए थे। जहां से दोनों पति पत्नी लापता हो गए। पुलिस की पड़ताल में उनकी मौत का कारण बगल के खेत में नंगे तार से लगाई गई बांड़ में प्रवाहित विद्युत करेंट की चपेट में आने से होना साबित हुआ। मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है। उसकी निशानदेही पर शव की तलाश करायी जा रही है। सप्ताह बीतने को है उनका शव बरामद नहीं हो पाया है। मृतक के घर ढांढस बंधाने पहुंचे विधायक ने बीडीओ गौरवेंद्र सिंह को निर्देशित किया कि परिवार को अविलंब प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध करायें।

मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी राजेश चौरसिया से कहा कि जो भी सरकारी योजनाएं हैं। जिसकी वे पात्र हैं, उसका पूरा लाभ नाबालिग पुत्रियों को अविलंब मुहैया कराए। इस मौके पर सीओ अजीत सिंह चौहान, तहसीलदार आशीष सिंह, थानाध्यक्ष खुटहन दिव्य प्रकाश सिंह, रोशन अली लेखपाल, अजीत सिंह, संदीप यादव, कृष्णा यादव, अवधेश सिंह, अनीस शाह, बिपिन सिंह, वीरेन्द्र कुमार, रिंकू मिश्र, गोल्डू मिश्र, विनोद यादव आदि मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मंत्री ने मृतक के परिवार से मिलकर बंधाया ढांढस

मंत्री ने मृतक के परिवार से मिलकर बंधाया ढांढस खेतासराय, जौनपुर।  अजीम सिद्दीकी तहलका 24x7               नगर...

More Articles Like This