कोटेदार चयन के लिए हुई बैठक में 210 लोगों ने लिया भाग, निर्णायक बैठक 21 जुलाई को प्रस्तावित
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
ग्राम पंचायत ढंडवारा कलां में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत सस्ते गल्ले की दुकान (कोटेदार) के चयन हेतु एक बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद वाकिब ने की।

इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, ग्राम पंचायत सचिव कुलदीप कुमार, विपिन कुमार, बीएमएम संदीप द्विवेदी, पूर्व कोटेदार शिवमूरत राजभर आदि अधिकारी व नागरिक उपस्थित रहे। बैठक में कुल 210 ग्रामीणों ने भागीदारी निभाई। कोटेदार चयन के लिए समूह एवं व्यक्तिगत आवेदनों को पारदर्शिता के साथ स्वीकार किया गया। सभी आवेदकों ने बैठक की प्रक्रिया पर संतोष जताया, किसी प्रकार की आपत्ति नहीं जताई गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी आवेदक अपनी अर्हता संबंधी समस्त अभिलेख पूर्ण करें एवं समूह के रूप में आवेदन कर रहे आवेदक जिलाधिकारी से अनुमोदन प्राप्त करें। अंतिम निर्णय के लिए निर्णायक बैठक आगामी 21 जुलाई को आयोजित की जाएगी।