12.1 C
Delhi
Tuesday, November 18, 2025

गमछे के सहारे पंखे से लटकी मिली चौकीदार की पत्नी, हत्या का आरोप

गमछे के सहारे पंखे से लटकी मिली चौकीदार की पत्नी, हत्या का आरोप

# बीते 11 जून को सारी जहांगीर पट्टी गांव की विजय लक्ष्मी से हुई थी शादी, पति समेत सास ससुर और ननद पुलिस की हिरासत में

सुइथाकला, जौनपुर। 
राजेश चौबे
तहलका 24×7
              11 जून को परिणय सूत्र में बंधने वाली सारी जहांगीरपट्टी गांव निवासी राम बिशुन की बेटी विजय लक्ष्मी की लाश सराय मोहिउद्दीनपुर स्थित उसकी ससुराल के कमरे में गमछे के सहारे पंखे से लटकी मिली। घटना की जानकारी होते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची मामले की जांच में जुटी है।बताया जा रहा है कि सारी जहांगीर पट्टी गांव निवासी राम बिशुन हरिजन की बेटी विजय लक्ष्मी की शादी विगत 11 जून को सराय मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी दूधनाथ के बेटे किशन कुमार के साथ हुई थी।
पति किशन स्थानीय थाने पर बतौर चौकीदार तैनात है, जबकि मृतका शाहगंज स्थित एक इंस्टीट्यूट से जेएनएम की पढ़ाई कर रही थी। बेटी की पढ़ाई की इच्छा को देखते हुए मृतका के पिता ने ही नाम लिखाने के लिए पैसा दिया था। बहरहाल शनिवार सुबह संदिग्ध अवस्था में उसकी लाश घर के कमरे में गमछे के सहारे पंखे से लटकी मिली।
जिसकी जानकारी तब हुई जब गांव की ही एक महिला उसे बुलाने के लिए घर में गयी। इसकी सूचना मिलते ही रोते बिलखते मायके पक्ष वाले भी मौके पर पहुंचकर ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज को लेकर मारपीट करने समेत हत्या करने का आरोप लगाया है।
उधर पुलिस लाश को कब्जे में लेकर ससुराल पक्ष से पति समेत सास संध्या, ससुर दूधनाथ और ननद नेहा को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। मायके पक्ष के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।मामले थानाध्यक्ष अमित सिंह द्वारा मृतका के फांसी लगाने की बात कही गई।लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अस्मा कॉलेज में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

अस्मा कॉलेज में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन # 533 छात्राओं ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, डॉ. इरम फिरदोस ने दी...

More Articles Like This