चिकित्सक ने की कछुए की प्रोलैप्स सर्जरी
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
धरती पर दयावानों की कमी नहीं, इसका ताजा उदाहरण जौनपुर शहर के पानदरीबा निवासी आयुष चौरसिया बने। कुछ यूं हुआ कि विगत चार दिनों से सड़क पर प्रोलैप्स से पीड़ित कछुआ पड़ा हुआ था। जिस पर नजर पड़ते ही युवक ने चिकित्सक के पास ले जाकर सर्जरी के माध्यम से उसे उक्त रोग से निजात दिलाई। जिसकी चिकित्सक ने जमकर सराहना की।

गौरतलब हो कि उक्त कछुआ युवक के घर के सामने विगत चार दिनों से पड़ा था। जब उसकी नजर पड़ी तो प्रथमदृष्टया उसने कछुए को सदर स्थित अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सक ने उसे छोड़ जाने की सीख देते हुए युवक को वापस कर दिया तो उसने निराश मन से गूगल पर सर्च किया, जहां उसे शाहगंज नगर स्थित पालीवाल पेट्स क्लीनिक व सर्जिकल सेंटर के चिकित्सक डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल के बारे में पता लगा।

फिलहाल उक्त युवक शुक्रवार को कछुए को लेकर क्लीनिक पर पहुंचा। जहां चिकित्सक डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल द्वारा कछुए की सर्जरी कर उसे प्रोलैप्स से निजात दिलाई। युवक का जीवों के प्रति इस तरह के लगाव देखकर चिकित्सक ने जमकर सराहना की। वहीं युवक आयुष क्लीनिक समेत चिकित्सकीय उपचार से संतुष्ट दिखा और कछुआ लेकर वापस चला गया।