जमीनी विवाद में भाइयों ने बड़े भाई को पीट पीटकर मार डाला
वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
फूलपुर थाना क्षेत्र गंगापुर दलित बस्ती में आपसी विवाद के चलते सगे भाइयों ने पत्नी के साथ मिलकर बड़े भाई रमेश (50) की लाठियों से पीटकर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने एक महिला आरोपी सहित दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी है।बताया जाता है कि रमेश राजगीर मिस्त्री का काम करता था और शराब पीने का आदि था।

प्रतिदिन शराब पीने के बाद वह अपना आपा खो बैठता और गाली-गलौज करना उसकी आदत में शामिल था। इसको लेकर भाइयों में इसके पूर्व भी कई बार मारपीट हो चुकी थी।घटना की शुरुआत सोमवार की रात आठ बजे शुरू हुई। रमेश नित्य की भांति शराब पीकर आया और अपनी नतनी को दुलारते हुए भतीजी का नाम लेकर तंज कसने लगा। जिससे नाराज अनिल, सुबाष और उसकी पत्नी फूलकुमारी लाठी डंडे लेकर टूट पड़े।

तीनों मिलकर रमेश को अधमरा कर दिया। बताते हैं कि रमेश की बीमार बड़ी बेटी कामिनी का इलाज मंगारी में खुशबू क्लिनिक में चल रहा था जिससे रमेश की पत्नी व दो बेटियां रूचि व रोशनी अस्पताल में ही थीं बेटा अमित बाजार गया था। सूचना पाकर सभी घर लौटे तो रमेश को घायल देखकर गंगापुर सीएचसी ले गए, जहां उनकी गंभीर हालत देख चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बेटे अमित की तहरीर पर पुलिस ने अनिल, सुबाष व सुबाष की पत्नी फूल कुमारी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार करते हुए, हत्या में प्रयुक्त लाठी बरामद किया।