जल संरक्षण पर बाल संसद का मंथन
# जल को संरक्षित करने का लिया संकल्प
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
धरती के सबसे मूल्यवान जल को संरक्षित करने की मुहिम की आवश्यकता होगी। जिससे आने वाली पीढ़ी को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराया जा सके। इन जिम्मेदारियों को कंपोजिट विद्यालय रमईपट्टी पिंडरा के स्टेट अवॉर्डी शिक्षक कमलेश कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में विद्यालय की बाल संसद के दौरान छात्रों ने शपथ ली।

छात्रों ने विश्व जल संरक्षण दिवस के अवसर पर क्विज, स्लोगन, चित्रकला जैसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से विविध प्रकार के संदेश दिए, जिसमें किसान भाइयों से गर्मी के महीनों में खेतों की गहरी जुताई एवं मेड़बंदी करना, छतों के वर्षा जल को भूमिगत टैंक में भंडारित करना, तालाबों के निर्माण हेतु गांव में निचले स्थान का चयन करना, अधिकाधिक पौधरोपण एवं अनावश्यक वृक्षों की कटाई न करना, नल की खुली टोटियों को बंद रखने का संकल्प लिया।