जांच कमेटी ने जस्टिस वर्मा को दोषी पाया, पद से हटाने की सिफारिश
# जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास में मिले जले कैश मामले में बनी कमेटी ने सौंपी जांच रिपोर्ट
नई दिल्ली।
तहलका 24×7
दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास से जली हुई नकदी मिलने पर जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंपी। समिति ने इसे गंभीर कदाचार मानते हुए उन्हे पद से हटाने की कार्यवाही शुरू करने की सिफारिश की है।सुप्रीम कोर्ट की जांच समिति की रिपोर्ट में कहा गया कि स्टोर रूम में नोटों से भरा कमरा पूरी तरह वर्मा और उनके परिवार के नियंत्रण में था। किसी और को वहां जाने की इजाज़त नहीं थी।
जस्टिस यशवंत वर्मा के घर में पैसे मिलने के मामले में जांच कमेटी ने पाया कि कई गवाहों ने जस्टिस वर्मा के घर में भारी मात्रा में नोटों की गड्डियों के ढेर देखे थे। इसके बावजूद जस्टिस वर्मा ने न तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और न ही किसी ज्यूडिशियल अथॉरिटी को इसकी सूचना दी। यह भी सवाल है कि जस्टिस वर्मा ने आग लगने की शिकायत क्यों नहीं की? जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा होने के बाद जस्टिस वर्मा के खिलाफ सरकार महाभियोग ला सकती है।