जुलजनाह और अलम के साथ निकला सातवीं मोहर्रम का जुलूस
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
सातवीं मोहर्रम पर शिया मुसलमानों ने गुरुवार को अलम और जुलजनाह के साथ जुलूस निकाल कर कर्बला के शहीदों को याद करते हुए नौहा और सीनाजनी करते हुए कर्बला पहुंचे।

नगर के नई आबादी मोहल्ला से अंजुमन हैदरी के लोगों ने जुलूस निकाला जो नौहा और मातम करते हुए अपने निर्धारित मार्ग रोडवेज, भठियारी सराय, जेसीज चौक, श्रीरामपुर मार्ग, सौरैयां, कोतवाली चौक आदि होते हुए शाहपंजा मोहल्ला में शाह बाबा की मजार स्थित कर्बला में जाकर संपन्न हुआ। जहां लोगों ने शहीदों को याद करते हुए मातम किया।

इस मौके पर अशफाक अली पप्पू, हुसैन अली, अहमद अली, मुर्तजा, हुसैन अली, मोहर्रम अली, गुफरान, सेराज, नेसार अहमद, अरशद, तत्तू समेत बड़ी संख्या में शिया मुसलमान रहे।