जौनपुर : जमीनी विवाद में हुई मारपीट, आधा दर्जन घायल
बरसठी। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 थाना क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच मारपीट में आधा दर्जन घायल हो गए। दो को बेहतर ईलाज के लिए बरसठी सीएचसी के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार चतुर्भुजपुर गाव में दिलीप कुमार और शिव कुमार के बीच जमीन को लेकर सुबह 10 बजे कहासुनी के बाद मामला मारपीट में बदल गया, लाठी डंडे से हुए मारपीट में एक पक्ष के दिलीप कुमार, आनंद कुमार और महिला नीरजा तथा दूसरे पक्ष से शिवकुमार, कलावती व राजकुमार घायल चोटिल हो गए। पुलिस सभी लोगों का सीएचसी बरसठी इलाज के लिए भेजा, जहाँ दिलीप और शिवकुमार को गंभीर चोट होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।थानाध्यक्ष रामसारीख गौतम ने बताया मामले की जानकारी कर तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।