जौनपुर : तीन वांछित अभियुक्तों को मछलीशहर पुलिस ने किया गिरफ्तार
मछलीशहर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर अवनीश कुमार राय के नेतृत्व में उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या में 296/21 में भादवि की धारा 323, 504, 506, 324, 325, 308 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों चौहारी बिन्द पुत्र सुख्मर बिंद, रामबली बिन्द पुत्र चौहारी बिन्द एंव चालू उर्फ राजनारायण पुत्र चौहारी बिन्द निवासी ग्राम रामनगर थाना मछलीशहर जौनपुर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।