जौनपुर : दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चंदवक। विनोद कुमार तहलका 24×7 नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराएं जाने के लिए जिला प्रशासन बेहद सक्रिय मोड पर है। परीक्षा में धांधली को रोकने के अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने अभियुक्त प्रशांत यादव पुत्र भैयालाल व अभियुक्त ऋषिकेश यादव पुत्र पन्नालाल यादव सोहनी निवासी को श्रीगणेश राय इंटर कॉलेज कर्रा से दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर दूसरी पाली की परीक्षा देते समय गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं के मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली टीम से उपनिरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह चौकी इंचार्ज बजरंगनगर, कांस्टेबल राजकुमार मौर्य, आशीष तिवारी रहे।