जौनपुर : नशे में धुत्त शराबी ने एक व्यक्ति को पीटा, मुकदमा दर्ज
धर्मापुर। हरिओम सहाय तहलका 24×7 गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में गांव के ही एक व्यक्ति को पीट दिया। जिस पर पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया।गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव के निवासी बदरुद्दीन किसी कार्य से गांव में निकले हुए थे।
आरोप है कि उसी समय इसी गांव के निवासी अशफाक उर्फ गुड्डू ने बिना किसी कारण के बदरुद्दीन को गाली गलौज देते हुए पीट दिया। पिटाई के दौरान अशफाक उर्फ गुड्डू शराब के नशे में था। पिटाई के बाद बदरुद्दीन गौरा बादशाहपुर थाने पर पहुचकरु तहरीर दिया। जिस पर पुलिस ने अशफाक उर्फ गुड्डू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में पूछे जाने पर थाना प्रभारी गौरा बादशाहपुर अवध नाथ यादव ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है उचित कार्रवाई की जाएगी।