जौनपुर : नाबालिग के अपहरण के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुजानगंज। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 श्री गौरीशंकर मन्दिर फरीदाबाद पर बुधवार को संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग पुलिस द्वारा की जा रही थी। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नाबालिक के अपहरण कर्ता अभियुक्त विरेश कुमार यादव उर्फ बृजेश यादव पुत्र रामनक्षत्र यादव निवासी ग्राम मुरासो पोस्ट भागलपुर थाना मइल जनपद देवरिया हाल पता कस्बा मछलीशहर थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसे बदलापुर तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि इसके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज है।