जौनपुर : बाराती युवक ने किया बालिका के साथ दुष्कर्म, बालिका जिला चिकित्सालय रेफर
# पुलिस दो दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ
सुजानगंज। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की रात बारात में आए एक युवक ने पड़ोस की नौ वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी तो उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 24 बाराती एवं रिश्तेदारों को थाने पर बैठाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
क्षेत्र के एक गांव में प्रयागराज से बारात आई थी। रात करीब साढ़े दस बजे बरात में शामिल एक युवक पड़ोसी के घर गया। आरोप है कि उसने आसपास दुकान के बारे में पूछा। जिसके बाद नौ वर्षीय बालिका ने कहा कि बगल में ही दुकान है चलिए मैं दिखाती हूं। युवक ने दुकान से गुटखा, सिगरेट खरीदा और बालिका को भी नमकीन, बिस्किट दिलाया। लौटते समय सुनसान जगह देखकर युवक ने बालिका से दुराचार किया। स्थिति गंभीर होते देख युवक मौके से भाग गया। जब परिजनों को जानकारी हुई तो युवक की खोजबीन शुरू हुई। मौके पर पहुंची पुलिस 24 से अधिक बाराती और रिश्तेदारों को उठाकर थाने लाई।
रात में पीड़िता के पिता ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी।बालिका को पहले सामुदायिक स्वस्थ केंद्र सुजानगंज लाया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसका इलाज जिला चिकित्सालय में कराया जा रहा है। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी चेक की जा रही है। आरोपी बाराती है या रिश्तेदार यह अभी तय नहीं हो पाया है।