जौनपुर : भरे जाएंगे बीए एलएलबी के परीक्षा फार्म 3 से 13 मार्च तक
जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर में अध्ययनरत बीए, एलएलबी के समस्त छात्रों के परीक्षा फार्म 3 से 13 मार्च 2022 तक भरे जाएंगे। विभाग में इसकी हार्ड कॉपी 11 से 14 मार्च व इसका सत्यापन 15-16 मार्च को विभाग द्वारा किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक वी एन सिंह ने कुलपति निर्मला एस मौर्य के आदेश पर ये तिथियां घोषित की हैं। केंद्राध्यक्ष आईबीएम केंद्र डॉ. रसिकेश ने बताया कि परिसर के सभी पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम शीघ्र ही वेबसाइट पर प्रकाशित होगी, परीक्षा की तिथि 22 मार्च 2022 से प्रस्तावित है। सभी छात्र इस निमित्त अपनी तैयारी रखें। कोविड प्रोटोकॉल के तहत मास्क, सेनेटाइजर और सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य शर्त है।