जौनपुर : राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ
शाहगंज। अनूप जायसवाल तहलका 24×7 क्षेत्र के ताखा पश्चिम स्थित राम अवध यादव गन्ना कृषक पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधाकर सिंह के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वंयसेविकाओं ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया व सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ राम शब्द यादव ने स्वयंसेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे मे बताया। कार्यक्रम अधिकारी शेषमणि यादव ने स्वयंसेविकाओं को सात दिवसीय विशेष शिविर के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर डॉ पारसनाथ यादव, डॉ राजेश कुंवर यादव, डॉ सर्वेश यादव, डॉ हरेंद्र यादव, डॉ रामबचन मौर्य, डॉ प्रदीप यादव, डॉ महेंद्र यादव, आदि उपस्थित रहे।