जौनपुर : वर्ग विशेष की महिला ने घर के सामने होलिका दहन का किया विरोध
# अधिकारियों ने समझा-बुझाकर किया मामले का निपटारा
धर्मापुर। हरिओम सहाय तहलका 24×7 थाना क्षेत्र के गजना गांव निवासी वर्ग विशेष की महिला ने गौरा बादशाहपुर थाने में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की उसके घर के सामने होलिका न जलाई जाए। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल सीओ केराकत शुभम तोड़ी और गौरा बादशाहपुर थानाध्यक्ष अवधनाथ यादव ने पहुंच कर मामले का निपटारा किया।गजना गांव में ग्राम पंचायत की 202 एयर जमीन पर पिछले 20 वर्ष से होलिका दहन किया जा रहा था। उसी जमीन के सामने रहने वाले एक वर्ग विशेष की महिला ने थाने पर लिखित शिकायत दी कि उसके घर के सामने होलिका दहन ना किया जाए।
इस प्रकरण की सूचना थानाध्यक्ष ने एसडीएम और सीओ को दिया। जिस पर मंगलवार को एसडीएम सदर हिंमांशु नागपाल, सीओ केराकत शुभम तोड़ी व थानाध्यक्ष अवध नाथ यादव गांव में पहुंचकर पंचायत भवन में ग्राम प्रधान व दर्जनों गांव के सभ्रांत लोगों के साथ बैठक किया। बैठक करने के बाद सबकी सहमति से निर्णय लिया गया कि होलिका दहन जहां हो रहा था वहीं किया जाएगा। होलिका दहन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर थाने की फोर्स मौजूद रहेगी जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सके। ग्रामीणों ने एसडीएम के पहल की सराहना करते हुए शांति पूर्वक उसी स्थान पर होलिका दहन करने की सहमति दी। एसडीएम सदर ने उक्त महिला को होलिका दहन करने के दौरान किसी भी प्रकार का कोई विरोध न करने का निर्देश दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष अवध नाथ यादव, प्रधान प्रतिनिधि आशीष यादव, समर बहादुर यादव, रामसम्हार यादव आदि मौजूद रहे।