जौनपुर : शांतिपूर्ण त्यौहार संपन्न कराने के लिए क्षेत्र के इमामों के साथ बैठक
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 आपसी सौहार्द कायम रखने के लिए होली और जुम्मा की नमाज को एक ही दिन शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए शाहगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने क्षेत्र के सभी इमाम के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की है।बतातें चले कि पिछले शनिवार को क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक के बाद बुधवार को पुनः प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने क्षेत्र के सभी इमाम को बुलाकर कोतवाली प्रांगण में एक छोटी सी मुलाकात थी और वहां उपस्थित सभी लोगों से आपसी सौहार्द बरकरार रखने की अपील की।
बैठक में आए हुए सभी लोगों ने प्रभारी निरीक्षक को भरोसा दिलाया कि हमारे नगर में हम लोग हमेशा आपस में मिलजुल कर ही त्यौहार मनाते हैं आगे भी ऐसा ही होता रहेगा। बैठक के दौरान उप निरीक्षक जयप्रकाश यादव, बड़ी मस्जिद के इमाम और नगर के अलग-अलग मस्जिदों के इमाम क्षेत्र के बड़ागांव से जुम्मा मस्जिद कमेटी के सदर उपस्थित रहे।