जौनपुर : शिक्षा और संस्कार उन्नति का मूल मंत्र- प्रभाकर द्विवेदी
मुंगरा बादशाहपुर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 नगर के द्विवेदी पैराडाइज़ स्कूल मे आयोजित रंगारंग कार्यक्रम मे बच्चो ने जमकर धमाल मचाया। नए पुराने छात्र छात्राओं ने एक दूसरे से गले मिलकर फूलों की होली खेली।इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर प्रभाकर द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा और संस्कार जीवन के उन्नति का मूल मंत्र है।
शिक्षा एक ऐसा चिराग है जो मरते दम तक नही बुझता है। किसी भी देश की उन्नति का आधार शिक्षा ही है। बच्चो मे संस्कार का भी होना निहायत जरूरी है। अच्छे संस्कार जीवन को संयमित और सरल बनाती है। आज के कम्प्यूटर युग मे प्रतिस्पर्धा की दौड़ है इस दौड़ मे वही सफल हो सकता है जिसके अंदर कुछ अलग करने का जज्बा हो यह जज्बा तभी सम्भव है जब हम अच्छी शिक्षा और संस्कार को ग्रहण करते है।
कालेज के प्रिंसिपल मनीष मिश्रा ने सभी छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर जीवन की दौड़ मे आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के अंत मे स्कूल के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति और फिल्मों गीतो से लोगो को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर प्रभाकर महराज, प्रिंसिपल मनीष मिश्रा, नीतू द्विवेदी, आफताब आलम, शैलेन्द्र मिश्रा, रवीन्द्र यादव, संतोष शर्मा, अमित सिंह, प्रियंका गौड़, सलोनी विश्वकर्मा, पंकज पांडेय, आशीत शुक्ला सहित सैकड़ो बच्चे मौजूद रहे।