जौनपुर : सीएम, पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को शुक्रवार की सुबह कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।बताते हैं कि दो दिन पूर्व क्षेत्र के डिहवा भादी गांव निवासी शमसुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
जिसका विरोध करते हुए भाजपा नेता सुनील अग्रहरि ने उक्त पोस्ट को डिलीट करने के लिए कहा लेकिन युवक नहीं माना। जिस पर भाजपा नेता ने युवक के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दिया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर शुक्रवार की सुबह आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार किया। आवश्यक कार्रवाई के बाद चालान न्यायालय भेज दिया। मामले में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने बताया कि सुनील अग्रहरि की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चालान भेजा जा चुका है।